FIFA 2018 : Hottest Footballer WAGS to Cheer For Husband and Team in World Cup | वनइंडिया हिंदी

2018-06-02 177

Fifa world cup is about to start in not less than two weeks. Germany is going to defend the title. Whereas, Brazil, Spain and Argentina are also the main contender of World Cup. But, this time we are going to see the footballers WAGS cheering for their Team. Here is the 5 hottest Wags of Footballer who will be the center of attraction for media.


फीफा विश्व कप शुरू होने में अब बस एकाध हफ्ते ही रह गये हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है. साथ ही सभी ने अपनी बेस्ट टीमों का ऐलान भी कर दिया है. कुल 64 मैच 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे. फीफा विश्व कप में फुटबॉल फैंस अपने-अपने देश को चीयर करने के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं, इस बार विश्व कप में कई फुटबॉलरों की वाइफ भी अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचेंगी. आइये आपको बताते हैं उन 5 नामचीन फुटबॉलर्स की बीवियों के बारे में जो इस अपनी अदा से सबको दीवाना बनाएंगी.